https://drive.google.com/file/d/1-YG9Rh_1a6aD9sF_-C16_HizRG9A0v0K/view?usp=sharing Download RRB NTPC 2020 SYLLABUS CBT 1 & CBT 2
Daily_Current_Affairs
1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में चक्रवात प्रभावित ओडिशा के लिए कितने करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है?
a. सात सौ करोड़ रुपये
b. पांच सौ करोड़ रुपये✔️
c. तीन सौ करोड़ रुपये
d. चार सौ करोड़ रुपये
2.विश्व बैंक ने किस भारतीय अर्थशास्त्री को दक्षिण एशिया में जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया है?
a. अभास झा✔️
b. विजयशंकर व्यास
c. श्यामला गोपीनाथ
d. अरविंद सुब्रमण्यन
3. भारत के लीजेंड हॉकी खिलाड़ी और कितने बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह सीनियर का लंबी बीमारी के बाद 25 मई 2020 को निधन हो गया?
a. पांच
b. सात
c. तीन✔️
d. चार
4.सार्वजनिक क्षेत्र के किस बैंक ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रभावित अपने सभी लेनदारों को ऋण सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की है?
a. पंजाब नेशनल बैंक
b. भारतीय स्टेट बैंक
c. देना बैंक
d. केनरा बैंक✔️
5.हाल ही में कौन सा देश दो महीने के कम समय के अंदर पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है?
a. नेपाल
b. भारत✔️
c. बांग्लादेश
d. भूटान
6.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात प्रभावित बंगाल के लिए कितने करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है?
a. 1000 करोड़ रुपये✔️
b. 500 करोड़ रुपये
c. 1500 करोड़ रुपये
d. 1100 करोड़ रुपये
7.किस राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तथा वित्त मंत्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह का गुरूग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया है?
a. उत्तर प्रदेश
b. झारखंड✔️
c. पंजाब
d. दिल्ली
8.विश्व कछुआ दिवस (World Turtle Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 23 मई✔️
b. 10 मार्च
c. 15 मई
d. 10 जनवरी
9.किस देश की निजी इक्विटी कंपनी केकेआर ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के जियो प्लेटफॉर्म्स में हाल ही में 11367 करोड रुपए निवेश करने का ऐलान किया?
a. अमेरिका✔️
b. नेपाल
c. चीन
d. रूस
10.किस राज्य सरकार ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण प्रभावित राज्य के MSMEs क्षेत्र को सहारा देने के लिये ‘रीस्टार्ट’ नाम से एक नया कार्यक्रम शुरू किया है?
a. पंजाब
b. कर्नाटक
c. दिल्ली
d. आंध्रप्रदेश✔️
उत्तर:-👇🇮🇳
1.b. पांच सौ करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ओडिशा के ‘अम्फान’ चक्रवात से प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया. प्रधानमंत्री ने ओडिशा के लिए 500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया. प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही अम्फान चक्रवात में मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्ण सर्वेक्षण और पुनर्वास योजना के गठन के बाद, सरकार ओडिशा सरकार को इस संकट से बाहर निकालने में मदद करेगी और बाकी की व्यवस्था करेगी.
2.a. अभास झा
भारतीय मूल के अर्थशास्त्री आभास झा को दक्षिण एशिया में विश्व बैंक में महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया है. आभास झा को जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब भारत और बांग्लादेश में ‘अम्फान’ तूफान से काफी नुकसान हुआ है. आभास झा ने साल 2001 में विश्व बैंक ज्वाइन किया था. वे बांग्लादेश, भूटान, भारत और श्रीलंका के बैंक कार्यालय में कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं. आभास झा ने इस दौरान लैटिन अमेरिका, कैरिबियन, यूरोप, मध्य एशिया, पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्रों में अपना योगदान दिया है.
3.c. तीन
बलबीर सिंह सीनियर भारत के इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे,जोकि तीन बार ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता टीम के सदस्य रहे थे. वे लंदन (1948), हेलसिंकी(1952) और मेलबर्न (1956) ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. बलबीर सिंह सीनियर को साल 1956 के मेलबर्न ओलंपिक में भारत का कप्तान बनाया गया. भारत सरकार ने साल 1957 में बलबीर सिंह को पद्मश्री से सम्मानित किया था. वे साल 1975 की विश्व कप विजेता टीम के मैनेजर थे.
4.d. केनरा बैंक
केनरा बैंक ने कोरोना वायरस से प्रभावित कर्जदारों को केनरा क्रेडिट सपोर्ट के जरिए क्विक लोन मुहैया करायेगा ताकि उन्हें लिक्विडिटी सपोर्ट मिल सके. इससे वे अपने जरूरी बकाया, बिल या किराये का भुगतान कर सकेंगे. केनरा बैंक के इस योजना के तहत कर्जदारों अपने कार्यशील पूंजी के 10 प्रतिशत या 150 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं. केनरा बैंक ने बताया कि उसने अभी तक कृषि, स्व-सहायता समूह और रिटेल कैटेगरी के तहत 4,300 करोड़ रुपये का लोन जारी कर दिया है. केनरा बैंक ने बताया कि उसने मार्च 2020 से लेकर अब कॉरपोरेट्स और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) को 60,000 करोड़ रुपये का लोन जारी किया है.
Share and Support our blog
https://onejuction.blogspot.com/
1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में चक्रवात प्रभावित ओडिशा के लिए कितने करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है?
a. सात सौ करोड़ रुपये
b. पांच सौ करोड़ रुपये✔️
c. तीन सौ करोड़ रुपये
d. चार सौ करोड़ रुपये
2.विश्व बैंक ने किस भारतीय अर्थशास्त्री को दक्षिण एशिया में जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया है?
a. अभास झा✔️
b. विजयशंकर व्यास
c. श्यामला गोपीनाथ
d. अरविंद सुब्रमण्यन
3. भारत के लीजेंड हॉकी खिलाड़ी और कितने बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह सीनियर का लंबी बीमारी के बाद 25 मई 2020 को निधन हो गया?
a. पांच
b. सात
c. तीन✔️
d. चार
4.सार्वजनिक क्षेत्र के किस बैंक ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से प्रभावित अपने सभी लेनदारों को ऋण सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की है?
a. पंजाब नेशनल बैंक
b. भारतीय स्टेट बैंक
c. देना बैंक
d. केनरा बैंक✔️
5.हाल ही में कौन सा देश दो महीने के कम समय के अंदर पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है?
a. नेपाल
b. भारत✔️
c. बांग्लादेश
d. भूटान
6.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात प्रभावित बंगाल के लिए कितने करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है?
a. 1000 करोड़ रुपये✔️
b. 500 करोड़ रुपये
c. 1500 करोड़ रुपये
d. 1100 करोड़ रुपये
7.किस राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तथा वित्त मंत्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह का गुरूग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया है?
a. उत्तर प्रदेश
b. झारखंड✔️
c. पंजाब
d. दिल्ली
8.विश्व कछुआ दिवस (World Turtle Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 23 मई✔️
b. 10 मार्च
c. 15 मई
d. 10 जनवरी
9.किस देश की निजी इक्विटी कंपनी केकेआर ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के जियो प्लेटफॉर्म्स में हाल ही में 11367 करोड रुपए निवेश करने का ऐलान किया?
a. अमेरिका✔️
b. नेपाल
c. चीन
d. रूस
10.किस राज्य सरकार ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण प्रभावित राज्य के MSMEs क्षेत्र को सहारा देने के लिये ‘रीस्टार्ट’ नाम से एक नया कार्यक्रम शुरू किया है?
a. पंजाब
b. कर्नाटक
c. दिल्ली
d. आंध्रप्रदेश✔️
उत्तर:-👇🇮🇳
1.b. पांच सौ करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ओडिशा के ‘अम्फान’ चक्रवात से प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया. प्रधानमंत्री ने ओडिशा के लिए 500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया. प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही अम्फान चक्रवात में मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्ण सर्वेक्षण और पुनर्वास योजना के गठन के बाद, सरकार ओडिशा सरकार को इस संकट से बाहर निकालने में मदद करेगी और बाकी की व्यवस्था करेगी.
2.a. अभास झा
भारतीय मूल के अर्थशास्त्री आभास झा को दक्षिण एशिया में विश्व बैंक में महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया है. आभास झा को जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब भारत और बांग्लादेश में ‘अम्फान’ तूफान से काफी नुकसान हुआ है. आभास झा ने साल 2001 में विश्व बैंक ज्वाइन किया था. वे बांग्लादेश, भूटान, भारत और श्रीलंका के बैंक कार्यालय में कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं. आभास झा ने इस दौरान लैटिन अमेरिका, कैरिबियन, यूरोप, मध्य एशिया, पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्रों में अपना योगदान दिया है.
3.c. तीन
बलबीर सिंह सीनियर भारत के इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे,जोकि तीन बार ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता टीम के सदस्य रहे थे. वे लंदन (1948), हेलसिंकी(1952) और मेलबर्न (1956) ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. बलबीर सिंह सीनियर को साल 1956 के मेलबर्न ओलंपिक में भारत का कप्तान बनाया गया. भारत सरकार ने साल 1957 में बलबीर सिंह को पद्मश्री से सम्मानित किया था. वे साल 1975 की विश्व कप विजेता टीम के मैनेजर थे.
4.d. केनरा बैंक
केनरा बैंक ने कोरोना वायरस से प्रभावित कर्जदारों को केनरा क्रेडिट सपोर्ट के जरिए क्विक लोन मुहैया करायेगा ताकि उन्हें लिक्विडिटी सपोर्ट मिल सके. इससे वे अपने जरूरी बकाया, बिल या किराये का भुगतान कर सकेंगे. केनरा बैंक के इस योजना के तहत कर्जदारों अपने कार्यशील पूंजी के 10 प्रतिशत या 150 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं. केनरा बैंक ने बताया कि उसने अभी तक कृषि, स्व-सहायता समूह और रिटेल कैटेगरी के तहत 4,300 करोड़ रुपये का लोन जारी कर दिया है. केनरा बैंक ने बताया कि उसने मार्च 2020 से लेकर अब कॉरपोरेट्स और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) को 60,000 करोड़ रुपये का लोन जारी किया है.
Share and Support our blog
https://onejuction.blogspot.com/
Comments
Post a Comment