https://drive.google.com/file/d/1-YG9Rh_1a6aD9sF_-C16_HizRG9A0v0K/view?usp=sharing Download RRB NTPC 2020 SYLLABUS CBT 1 & CBT 2
🎓क्या आपने कभी किसी के लिए कुछ किया...आइए देखते हैं!🎓
1. आपने किसी को कपड़ा दिया और उसे उसकी कीमत बताकर ये एहसास दिला दिया कि ये इतना कीमती कपड़ा है और इतने पैसे खर्च हो गए हैं मेरे?
2. किसी को कोई पार्टी दी या कभी कोई बहुत लज़ीज वस्तु खाने में दी और एहसास दिला दिया कि खाने पीने की महंगी वस्तु बड़े पैसे में मिलती है?
3. किसी को आभूषण दिए और कीमत बताकर जता दिया कि ये इतना कीमती है और आपका ध्यान केवल इस चीज़ पर था कि सामने वाला आपका एहसान समझ ले कि आपने दरियादिली दिखा कर उसे वो आभूषण दिए
4. किसी को पैसों से और उसके मुश्किल वक़्त में मदद की और लगातार उसे एहसास दिलाते रहे कि मैं न होता तो तेरा क्या होता! जरा ये भी सोचिए कि
यदि आपका "मैं" न होता तो आपका क्या होता?
आपको साधनसम्पन्न बनाया गया इसलिए ताकि आप साधनहीनों की मदद कर उन्हें ऊँचा उठा सकें न कि उन्हें उनकी औकात याद दिलाते रहें। विश्वास रखिये अगर आपको औकात दिखाना पसंद है तो विश्वास रखिये आपको भी औकात दिखलाई जाएगी। ईश्वर आपको जरूर ही उन परिस्थितियों में डालता है जिसमे आपको मजा और आनंद मिलता है।
"आपने किसी के लिए कुछ किया और जता दिया, विश्वास मानिए आपने उसके लिए कुछ भी नही किया, बस अपने अहंकार की पुष्टि की कि मैंने किया।"
"जीवन मे किसी की मदद करनी हो तो एहसान जताकर नही बल्कि एहसास से करनी चाहिए.."
"जीवन मे जो जितनी उदारता से देता है वो उतनी ही विपुलता से पाने का अधिकारी होता है।"
~आनन्द सतसंगी
Share and Support Blog
https://onejuction.blogspot.com/
1. आपने किसी को कपड़ा दिया और उसे उसकी कीमत बताकर ये एहसास दिला दिया कि ये इतना कीमती कपड़ा है और इतने पैसे खर्च हो गए हैं मेरे?
2. किसी को कोई पार्टी दी या कभी कोई बहुत लज़ीज वस्तु खाने में दी और एहसास दिला दिया कि खाने पीने की महंगी वस्तु बड़े पैसे में मिलती है?
3. किसी को आभूषण दिए और कीमत बताकर जता दिया कि ये इतना कीमती है और आपका ध्यान केवल इस चीज़ पर था कि सामने वाला आपका एहसान समझ ले कि आपने दरियादिली दिखा कर उसे वो आभूषण दिए
4. किसी को पैसों से और उसके मुश्किल वक़्त में मदद की और लगातार उसे एहसास दिलाते रहे कि मैं न होता तो तेरा क्या होता! जरा ये भी सोचिए कि
यदि आपका "मैं" न होता तो आपका क्या होता?
आपको साधनसम्पन्न बनाया गया इसलिए ताकि आप साधनहीनों की मदद कर उन्हें ऊँचा उठा सकें न कि उन्हें उनकी औकात याद दिलाते रहें। विश्वास रखिये अगर आपको औकात दिखाना पसंद है तो विश्वास रखिये आपको भी औकात दिखलाई जाएगी। ईश्वर आपको जरूर ही उन परिस्थितियों में डालता है जिसमे आपको मजा और आनंद मिलता है।
"आपने किसी के लिए कुछ किया और जता दिया, विश्वास मानिए आपने उसके लिए कुछ भी नही किया, बस अपने अहंकार की पुष्टि की कि मैंने किया।"
"जीवन मे किसी की मदद करनी हो तो एहसान जताकर नही बल्कि एहसास से करनी चाहिए.."
"जीवन मे जो जितनी उदारता से देता है वो उतनी ही विपुलता से पाने का अधिकारी होता है।"
~आनन्द सतसंगी
Share and Support Blog
https://onejuction.blogspot.com/

Excellent thought sir ji
ReplyDeleteThank you rajneesh . Do share with friends
Delete